खाता चलाओ बिना फिक्र – केनरा बैंक ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस का झंझट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा। 1 जून 2025 से लागू इस नए नियम के तहत ग्राहक अपने खाते में शून्य बैलेंस रखते हुए भी लेनदेन कर सकेंगे। यह फैसला सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट्स पर लागू होगा।

इस कदम के साथ ही केनरा बैंक न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता खत्म करने वाला देश का पहला बड़ा सरकारी बैंक बन गया है। पहले ग्राहकों को शहरी क्षेत्रों में 2,000 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 1,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 500 रुपये तक का बैलेंस रखना अनिवार्य था। न्यूनतम राशि न होने पर जुर्माना लगता था।

बैंक का मानना है कि इस फैसले से छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और निम्न आय वर्ग के करोड़ों ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्राहक अपने खाते की पूरी राशि बिना किसी डर के उपयोग कर सकेंगे।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में केनरा बैंक ने 5,111 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, और सालभर में कुल मुनाफा 17,692 करोड़ रुपये रहा। इस आर्थिक मजबूती के साथ लिया गया यह कदम ग्राहकों की सुविधा और बैंकिंग समावेशन की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें