छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान की नई शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत।

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम और नगरीय निकायों की स्वच्छता मुहिम को गति दी।

साय स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई अभियान में शामिल हुए और लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान पूरे राज्य में विभिन्न जन-जागरूकता और सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, ताकि स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें