
छत्तीसगढ़ का स्टील इतिहास रच रहा है, भिलाई स्टील प्लांट के इस स्टील ने देश में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज, Ins विक्रांत, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर अपनी मजबूती का लोहा मनवाया है। जिसके बाद देश के दूसरे सबसे ऊंचे ब्रिज के लिए भी भिलाई स्टील प्लांट का बनाया स्टील मिज़ोरम की राजधानी आइजॉल में बने रेल प्रोजेक्ट को मजबूती दे रहा है। जो कि 114 मीटर ऊंचा होने के साथ चिनाब ब्रिज 359 मीटर के बाद देश का दूसरा सबसे ऊंचा ब्रिज है।
इस रेल प्रोजेक्ट के तहत एक पियर ब्रिज बनाया गया है, जो कि bsp के भेजे गए स्टील से बना हुआ है। आजादी के बाद पहली बार मिजोरम की राजधानी आइजोल रेल नेटवर्क से जुड़ी है। इस पियर ब्रिज को बनाने में 10 साल से अधिक का समय लगा।
आपको बता दें बइरबी-सायरंग रेल प्रोजेक्ट के तहत ट्रैक, टनल और ब्रिज बनाने के लिए बिलासपुर जोन के इंजीनियरिंग सपोर्ट, मशीनरी और एक्सपर्ट्स की टीमें भी भेजी गई थी। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक बिछाने में इस्तेमाल होने वाला रेलपांत, गर्डर, लोहा और स्टील मटेरियल भी BSP से भेजा गया था।
आने वाले समय में रेल लाइन म्यांमार बॉर्डर तक जाएगी। इस रेल नेटवर्क से मिजोरम की विकास को नई दिशा मिलेगी। जिसके लिए स्टील bsp, बोकारो, बर्नपुर और राउरकेला से मंगाया गया। इसके बनने से अब 7 घंटे का सफर 3 घंटे में पूरा होगा।
