मानसून इस बार 9 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मानसून इस बार 9 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया

मानसून 24 मई को ही केरल पहुंच गया, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी था

देशभर में झमाझम बारिश का सिलसिला समय से पहले शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून ने दिल्ली में दस्तक तय तारीख से एक दिन पहले, यानी 29 जून को दे दी। यही नहीं, पूरे देश में मानसून ने नौ दिन पहले ही अपनी पकड़ बना ली हैं

आमतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे भारत में फैल जाता है, लेकिन इस साल यह रिकॉर्ड समय से पहले पूरे देश में सक्रिय हो गया। मानसून हर साल सबसे पहले केरल पहुंचता है, जिससे पूरे देश में बारिश की शुरुआत मानी जाती है साल 2009 में भी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था।

 

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें