जीवनधारायोजना,मुफ्तडायलिसिस,स्वास्थ्ययोजना,आधारकार्डसेवा,निःशुल्कइलाज,नागरिकलक्ष्य,सरकारीयोजना,सीएचसी (CHC),ग्रामीणस्वास्थ्य,स्वास्थ्यविभागछत्तीसगढ़,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जीवनधारा योजना: अब डायलिसिस मुफ्त और आसान, सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगी निःशुल्क सेवा, जिला अस्पतालों और सीएचसी में शुरू

रायपुर, 14 जून | छत्तीसगढ़ में किडनी मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार ने ‘जीवनधारा योजना’ के तहत निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू की है। अब राज्य के जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में मरीज सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर मुफ्त डायलिसिस करवा सकते हैं।

क्या है जीवनधारा योजना?

यह योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसमें एस्काग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सेवा दी जा रही है। योजना का मकसद है कि राज्य के सभी जिलों में डायलिसिस की सुविधा आसानी से और मुफ्त में उपलब्ध हो।

कहाँ मिलेगी यह सेवा?

जीवनधारा योजना की सुविधा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कोरबा, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, धमतरी, बेमेतरा, सुकमा, और अन्य सभी जिलों के अस्पतालों और सीएचसी में उपलब्ध है। राज्य में 25 अप्रैल 2022 से शुरू हुई इस सेवा के तहत अब तक 19,692 डायलिसिस सेशन हो चुके हैं।

जरूरी क्या है?

सिर्फ आधार कार्ड

न कोई पैसा, न कोई बड़ी औपचारिकता

पूरी प्रक्रिया निःशुल्क

जानकारी के लिए संपर्क करें
मोबाइल: 75068-18793
टोल फ्री नंबर: 1800-102-2294

अब छत्तीसगढ़ में डायलिसिस के खर्च की चिंता नहीं। जीवनधारा योजना हर जरूरतमंद मरीज तक इलाज पहुंचाने की एक सशक्त पहल है। यह योजना न केवल मरीजों की आर्थिक बोझ को कम करेगी, बल्कि समय पर इलाज भी सुनिश्चित करेगी।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें