– शिक्षा को रोचकता के साथ विद्यार्थियों तक पहुँचाया जाए, तो अध्ययन उतना ही उन्नत बनेगा।
– पद्मश्री डॉ. किरण सेठ जी IIT दिल्ली में गणित के प्रोफेसर रहे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय, अमेरिका से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की, साइकिल से देशभर की यात्रा की और भारतीय शास्त्रीय संगीत को विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए SPIC MACAY की स्थापना की।
1949 में जन्मे प्रोफेसर साहब से आज रूबरू होने का संयोग बना। यह व्यक्ति शास्त्रीय संगीत के विभिन्न स्तरों के कलाकारों को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचाकर अत्यंत सुंदर कार्य कर रहे हैं और भारतीय शास्त्रीय संगीत की अद्भुत शक्ति को सभी तक पहुँचा रहे हैं।
तेज़ संवाद हुआ, यानी उनके साथ बैठकर विस्तार से बातचीत करने का अवसर मिला, यह खुशी की बात है। ऐसे महात्मा व्यक्तित्वों से मिलना *लोक यात्रा’ को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।
