राज्य में कोरोना के सात एक्टिव केस, 2 घर पर, 5 अस्पताल में भर्ती 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

काजल यादव, रायपुर | राज्य में कोरोना के मामले घटकर सिर्फ सात रह गए हैं। जिसमें से दो मरीज अपना इलाज होम आइसोलेशन में करवा रहे हैं, वहीं पांच मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है। राज्य में कोरोना के 230 के सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना का पहला मामला मई में सामने आया था। जिसकी वजह से तब जनता में फिर से डर का माहौल बन चुका था।

विभागीय स्तर पर कोरोना की रिपोर्टिंग हो रही है। मगर आम लोगों के बीच खांसी-सर्दी की समस्या अधिक नहीं है। कुछ दिनों से उसके चार-पांच मामले सामने आ रहे थे। जिसे लेकर डर का माहौल बनने लगा था। इसके बाद जांच में थोड़ी शिथिलता बरती गई। कोरोना अपने बदले स्वरूप के दौरान ज्यादा असरदार नहीं है। मंगलवार के दिन कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया और एक पुराने संक्रमित के ठीक होने के बाद अब सात एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से पांच लोगों को दूसरी बीमारी है। कोरोना से पीड़ित तीन लोगों की अभी तक जान जा चुकी है। जिनमें से एक कांकेर, और दो लोग राजनांदगांव के रहने वाले थे।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें