अमेरिका में समां बांधही अनुराग, ‘ गीत कोनो गाहुं’ जैसे हिट्स देने वाले प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक के गीतों में झूमेंगे शिकागो के लोग

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संगीत को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने वाले कलाकार अनुराग शर्मा जी को अमेरिका में मिलेगा सम्मान, शिकागो में देंगे छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सिंगर अनुराग शर्मा अब USA के मंच पर बिखेरेंगे माटी के सुरों का जादू! North America Chhattisgarh Association (NACHA) द्वारा आयोजित तीसरे छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन में अनुराग का स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ ही सम्मानित भी किया जाएगा छत्तीसगढ़ी भाषा-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने वाले सिंगर-एक्टर अनुराग शर्मा को अमेरिका के शिकागो में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान North America Chhattisgarh Association (नाचा) द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2 अगस्त को एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिया जाएगा। इस मौके पर अनुराग हिंदी और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति भी देंगे। यह सम्मान छत्तीसगढ़ी कलाकारों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

 

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें