रायपुर। रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्राम संकरी में फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल से 18 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से निकले केमिकल युक्त अपशिष्ट को खेत के पास फेंका गया था। इसी इलाके में चरने गई 14 भेड़ और 4 भैंसों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशियों ने वही जहरीला वेस्ट खा लिया, जिससे उनकी जान चली गई। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। अब देखना होगा कि जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।
