
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में जनता से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सबसे बड़ा फैसला अवैध रेत खनन को रोकने को लेकर लिया गया। इसके लिए सरकार नया कानून लाएगी, जिससे रेत माफिया पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना यानी PMKKKY के तहत छत्तीसगढ़ जिला खनिज न्यास नियम 2015 में बदलाव किया गया है। अब खनिज निधि का 70% पैसा ज़रूरी सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। इसमें पीने का पानी, पर्यावरण की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और बच्चों का कल्याण, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए योजनाएं, खेती-किसानी, रोजगार और स्वच्छता जैसे काम शामिल हैं।
इसके अलावा राज्य में एक नई क्रिकेट अकादमी खोलने का भी फैसला लिया गया है। इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग मिल सकेगी। कैबिनेट की यह बैठक प्रदेश के विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई नए फैसले
