छत्तीसगढ़ 2 ननो(ईसाई मिशनरीज) की गिरफ्तारी के बाद संसद में हुआ प्रदर्शन, राहुल गांधी ने बताया गिरफ्तारी को BJP RSS का भीड़ तंत्र !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ 2 ननो(ईसाई मिशनरीज) की गिरफ्तारी के बाद संसद में हुआ प्रदर्शन, राहुल गांधी ने बताया गिरफ्तारी को BJP RSS का भीड़ तंत्र

Missionary सिस्टरों को धर्मांतरण के आरोप में किया गया है गिरफ़्तार,

जिन्हें दुर्ग स्टेशन से तीन आदिवासी युवतियों को आगरा ले जाते पकड़े गए थे दो नन और एक युवक। इन पर आरोप है कि नारायणपुर की तीन युवतियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर इन दो ननों के ( CG News) माध्यम से आगरा ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, युवतियाँ वन स्टॉप सेंटर दुर्ग में सुरक्षित रखी गई थी। वहीं हिंदू संगठनों ने मामले की गंभीर जांच की मांग रखी है।
LOP राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा RSS की साजिश है। वहीं इस पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया और UDF ने प्रदर्शन किया।
इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों को टारगेट कर रहीं है। वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने इन बयानों को लेकर कहा कि कांग्रेस धर्मांतरण की समर्थक है। वहीं केरल सरकार ने PM मोदी से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें