छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर को होगी गौ-विज्ञान परीक्षा, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ ।
रायपुर। आगामी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय गौ-विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य गौ माता से जुड़ी पारंपरिक और वैज्ञानिक जानकारियों को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल नई पीढ़ी को गौ-संवर्धन की दिशा में जागरूक करने और भारतीय परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगी। परीक्षा से संबंधित पंजीयन और अन्य जानकारी जल्द ही आधिकारिक माध्यमों से जारी की जाएगी।
