बिहार में चौंकाने वाली घटना, एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौत

एक साल के बच्चे ने काटा कोबरा सांप काटने से कोबरा की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

एक साल के बच्चे ने काटा कोबरा सांप काटने से कोबरा की मौत
1 साल के बच्चे काटने से हुई कोबरा सांप की मौत

 

महेश्वरी, रायपुर : आज तक हमने सुना है कि सांप ने इंसानों को काटा है ,पर बिहार राज्य में तो अजीबो – गरीब घटाना हो गई यहां एक साल के बच्चे ने सांप को ही कांट लिया  घर में खेल रहा एक साल का गोविंदा को अचानक कोबरा सांप नजर आ गया। उसने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और अपने दांत से काट दिया। इससे कोबरा की तुरंत मौत हो गई फुफकार मारते जहरीले कोबरा सांप को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। मगर बिहार के बेतिया से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काट दिया। इससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। सांप को काटने के कुछ घंटे बाद बच्चा भी बेहोश हो गया घटना पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव की है। बच्चे को बेहोशी की हालत में मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया ।

जानकारी के अनुसार सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा शुक्रवार दोपहर को अपने घर में खेल रहा था। दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि इसी दौरान घर में दो फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया। मासूम ने सांप को खिलौना समझकर उसे पकड़ लिया। फिर उसे दांत से काट दिया। इसके तुरंत बाद कोबरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे ने काटकर सांप के दो टुकड़े भी कर दिए थे घटना पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव की है। बच्चे को बेहोशी की हालत में मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया यह घटना सिर्फ अजीबो  गरीब नहीं है बल्कि दिल दहला देने वाली है , जहाँ लोग सांप को देख कर दूर भागते है वही इस बच्चे ने अपनी नादानी में सांप को ही मार डाला l

 

 

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें