छत्तीसगढ़ में घुसपैठ रोकने नया कदम, हर गांव में बनेगा ‘नागरिक रजिस्टर’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

कविता, रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य में अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत हर गांव में ‘नागरिक रजिस्टर’ बनाया जाएगा। इस रजिस्टर में गांव में रहने वाले लोगों, नए आने वालों और बाहर जाने वालों की जानकारी दर्ज की जाएगी, यह काम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह रजिस्टर इसलिए बनाया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि कौन पहले से गांव में रह रहा है और कौन नया आया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा और स्थानीय लोगों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

सरकार का यह फैसला हाल ही में 30 बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य से बाहर भेजने और लगभग 2,000 पाकिस्तानी वीजा धारकों पर नजर रखने के बाद लिया गया है। देश भर में बढ़ती घुसपैठ और आतंकी घटनाओं के बीच यह पहल सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

हर गांव में बनेगा नागरिक रजिस्टर
 गांव में बनेगा नागरिक रजिस्टर, छत्तीसगढ़ सरकार का नया ऐलान
thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें