
जानकी, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 30 जुलाई को दिल्ली जाएंगे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी मुलाकात हो संभव है श्री विष्णु देव साय दिल्ली प्रवास के दौरान सांसदों को भोज भी देंगे ।
दिल्ली में इस समय उल्लेखनीय है कि लोकसभा का सत्र चल रहा है प्रदेश के सभी सांसद इस समय दिल्ली में है इस बीच मुख्यमंत्री श्री साय का भी दिल्ली दौरा तय हो रहा है, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ निगम मंडल आयोग के पदों को लेकर चर्चा हो सकती है, साथ ही प्रदेश संगठन में नई नियुक्तियों और प्रदेश कार्यकारिणी के संदर्भ में चर्चा की जाएगी साथ ही यह दौरा छत्तीसगढ़ संगठन के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगा ।
