राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्रों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी लेकिन उन छात्रों की बातों को अनसुनी करने के कारण बड़ा हादसा हो गया भारी बारिश के कारण स्कूल का छत भरभराकर गिर पड़ा जिसमें 8 बच्चों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए जिसमें 9 बच्चों की हालत बहुत गंभीर है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है यह हादसा मनोहर थाना ब्लॉक में दांगीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीप लोदी गांव में हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि जब वह सड़क के किनारे पर बैठे थे तभी उन्होंने तेज धमाका सुना और जब पीछे मुड़कर देखा तो इमारत का एक हिस्सा गिर गया और बच्चे चिल्ला रहे थे वहां मौजूद लोग इमारत की ओर दौड़े और बच्चों को बचाने के लिए पत्थर को हटाने लगे जिसमें बच्चे पूरी तरह से दब चुके थे जिसे तुरंत ही निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था जो स्कूल था बहुत ही पुराना था जिसके चलते आज यह घटना हुई।

writen by Janki verma
