खेत में उतरी लक्ष्मी राजवाड़े, कहा धान हमारी अस्मिता हैं पोस्ट पर विपक्ष ने ली चुटकी कहा कुर्सी में बैठक कर कैसी खेती!

Khet mein utari minister laxmi rajwade

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Khet mein utari minister laxmi rajwade
Chhattisgarh WCD Minister Laxmi Rajwade

जानकी वर्मा, रायपुर | हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लगातार सदन में चर्चा में रहीं। महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे तीखे सवाल किए। यहां तक कि सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने भी उनके विभागीय कामकाज को लेकर सवाल उठाए , कई अहम मुद्दों पर मंत्री को स्पष्टीकरण देना पड़ा।

सत्र के समाप्त होने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे अपने खेत में धान रोपते हुए नजर आ रही हैं इन तस्वीरों के साथ ही उन्होंने लिखा है ,

आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन।”

लक्ष्मी राजवाड़े का खेत में उतरकर धान रोपने की तस्वीरों ने एक अलग ही संदेश दिया है । तस्वीरों को देखकर लगता है कि शायद विधानसभा में हुआ सवाल जबावों के बाद वे दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि वे मंत्री होने के साथ ही एक जमीन से जुड़ी हुई महिला भी है।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें