Drishti IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पर न्याय व्यवस्था पर टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस, हाईकोर्ट पहुंचे
Drishti IAS कोचिंग संस्थान के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने एक वीडियो में भारत की न्याय व्यवस्था की तुलना सर्कस से करते हुए कहा था कि “यह ऐसा सर्कस है, जहां जोकर जज होता है”।
इस टिप्पणी को न्यायपालिका की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया, जिस पर अजमेर में मानहानि का मामला दर्ज हुआ है।
अजमेर की अदालत ने उन्हें 22 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा, जिसके खिलाफ उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
डॉ. दिव्यकीर्ति का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था, यह बात उन्होंने व्यंग्य के तौर पर कही थी।
