अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट, कतारों से मिलेगी राहत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट, कतारों से मिलेगी राहत

UIDAI ने पांच साल से बड़े बच्चों का बायोमीट्रिक आधार अपडेट अब स्कूलों से ही निशुल्क कराने की योजना शुरू की है।

इससे अभिभावकों को आधार केंद्रों की लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।

अगर 7 साल की उम्र तक अपडेट नहीं हुआ, तो आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है।

देशभर के 7 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। योजना दो महीनों में लागू होगी।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें