10 साल की बोधना ने किया कमाल, शतरंज खेलकर रचा इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

10 वर्षीय बोधना बनी शतरंज खिलाड़ी।

लिवरपूल। भारतीय मूल की ब्रिटिश शतरंज खिलाड़ी बोधना शिवानंदन ने मात्र 10 साल, 5 महीने और 3 दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर को हराने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया। ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दौर में उन्होंने 60 वर्षीय ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को मात दी।

इस जीत के साथ उन्होंने अमेरिका की कैरिसा यिप का 2019 में बना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 10 साल 11 महीने की उम्र में यह उपलब्धि पाई थी।

अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने के करीब

इंग्लिश शतरंज महासंघ के अनुसार, इस जीत से बोधना ने महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर का ‘अंतिम मानदंड’ भी पूरा कर लिया है। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 24 रेटिंग अंक अर्जित किए और 26वें स्थान पर रहीं।

शांत स्वभाव, घातक चालें

छोटी बिंदी और चोटी वाली बोधना खेल के दौरान बेहद शांत रहती हैं और कम बोलना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी चालें विरोधियों को चौंका देती हैं।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें