लोगों को देते हैं पैसों का लालच।
रायपुर। कुकुरबेड़ा में रविवार को मतांतरण को लेकर विवाद भड़क गया। आरोप है कि मसीही समाज से जुड़े कुछ लोग कोचिंग की आड़ में बच्चों को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़का रहे हैं और उन्हें पैसे, चॉकलेट व खाने-पीने का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं।
बस्ती की शंपा ने बताया कि यहां रहने वाली संजू बाग कोचिंग पढ़ाते समय बच्चों से कहती है— “तुम्हारे भगवान पत्थर के हैं, इन्हें ठंडा कर दो। प्रभु यीशु मरे को भी जिंदा कर देते हैं।” वह कई बार आर्थिक स्थिति सुधारने का लालच भी दे चुकी है।
12वीं कक्षा की हर्षिता निहाल के अनुसार, आठ से 12 साल के बच्चों को 10-20 रुपये, चॉकलेट, पोहा और बड़ा खिलाकर उन्हें हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काया जाता है। कई परिवारों ने अब अपने बच्चों को कोचिंग भेजना बंद कर दिया है।
FIR के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
बस्तीवासियों ने सरस्वती नगर थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। बजरंग दल जिला संयोजक बृजेंद्र सिंह ने कहा— “मतांतरण करवाने वालों को किसका संरक्षण मिल रहा है? सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
