अब रायपुर से दुर्ग तक दौड़ेगी मेट्रो! – छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘राजधानी क्षेत्र विकास विधेयक 2025’ हुआ पारित

Raipur se durg tak chalegi metro train

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Raipur se durg tak chalegi metro train
रायपुर से दुर्ग तक चलेगी मेट्रो ट्रेन

छत्तीसगढ़ की राजधानी क्षेत्र में 2031 तक 50 लाख तक आबादी बढ़ने का अनुमान है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। ‘राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक – 2025’ को विधानसभा से मंजूरी मिल गई है। इस नए कानून के तहत रायपुर, भिलाई, दुर्ग जैसे आस-पास के इलाकों को मिलाकर एक “स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)” बनाया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाएं और स्मार्ट विकास पर ज़ोर होगा। ये सब कुछ NCR यानी नेशनल कैपिटल रीजन के तर्ज पर किया जाएगा।

हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी तक मेट्रो ट्रेन कब तक आएगी, इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है। साल 2024 में भी रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए रूस और रायपुर नगर निगम के बीच MOU भी हुआ था। साथ ही दुर्ग से नागपुर के बीच भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की ख़बरें बीते साल आई थी। जिसमें कहा गया था रायपुर से दुर्ग होते हुए जबलपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-रायपुर-अभनपुर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। जिसका परिचालन बहुत जल्दी किया जाएगा। अब राजधानी क्षेत्र को NCR के तर्ज पर SCR बनाकर विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की योजना है। जिसके लिए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक – 2025’ को विधानसभा से मंजूरी मिल गई है।

अब जानते हैं कि आखिर क्या-क्या होगा इस विकास प्राधिकरण के तहत?

  • सबसे पहली बात जो हम शुरू से कर रहें है रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलेगी। बता दें राजधानी क्षेत्र को जोड़ने के लिए मेट्रो रेल सेवा की योजना बनाई गई है। इससे लोगों को सफर में समय और पैसा दोनों की बचत होगी। मेट्रो परियोजना के लिए सर्वे और डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार करने के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
  •  सड़कों, ट्रैफिक, जल प्रबंधन, पर्यावरण और शहर की सुविधाओं को भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा।
  • साथ ही इस क्षेत्र में नए उद्योग, आईटी पार्क, और स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

यह योजना आने वाले सालों में राजधानी और उसके आसपास के इलाकों की तस्वीर बदल देगी। आने वाले समय में रायपुर से दुर्ग तक का सफर मेट्रो में तेज, आसान और आरामदायक होगा।

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें