चित्रकूट से लेकर तीरथगढ़ तक, प्रशासन द्वारा जारी किया जा रहा है पूरा ट्रैकिंग प्लान ,छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चित्रकूट से लेकर तीरथगढ़ तक, प्रशासन द्वारा जारी किया जा रहा है पूरा ट्रैकिंग प्लान ,छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका

मानसून में बस्तर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है। इस बार जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चित्रकोट , तीरथगढ़ जैसे झरनों और जंगलों में ट्रैकिंग की खास व्यवस्था की है। मानसून के आते ही छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिला की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। बारिश के मौसम में झरने पूरे शबाब पर होते हैं, जंगलों में हरियाली चारों तरफ छा जाती है और पहाड़ियां भी निखर उठती हैं। इस बार बस्तर जिला प्रशासन ने इस प्राकृतिक खूबसूरती को नजदीक से देखने के लिए ‘मानसून ट्रैक’ योजना शुरू की है।

मानसून ट्रैकिंग थीम पर चित्रकोट जलप्रपात , तीरथगढ़ , चित्रधारा , मेंदरीघूमर और मिचनार जैसे कई शानदार स्पॉट को शामिल किया गया है। यहां पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जो स्थानीय संस्कृति और पौराणिक कहानियों से भी रूबरू कराएंगे।

आपको बता दे,अगर आप बस्तर घूमने का मन बना रहे हैं तो विशाखापट्टनम से रेल सेवा और हैदराबाद से सीधी विमान सेवा हर दिन उपलब्ध है। दिल्ली से भी सप्ताह में दो दिन फ्लाइट चल रही है। इसके अलावा जगदलपुर तक रायपुर , बिलासपुर और अंबिकापुर से नियमित बस सुविधा है।

तो आप भी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखे ।
जोहार 

thelokmedia
Author: thelokmedia

Leave a Comment

और पढ़ें