FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण) ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए खाद्य सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। FSSAI के CEO जी. कमला वर्धन राव ने कहा कि उपभोक्ता की सुरक्षा सर्वोपरि है और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
अब क्या करना होगा ई-कॉमर्स कंपनियों को?
– हर बिल/रसीद पर FSSAI नंबर देना अनिवार्य
– ‘Food Safety Connect’ ऐप की जानकारी ग्राहक को देना जरूरी
– गोदामों की जानकारी FoSCoS पोर्टल पर अपलोड करें, फोटोज सहित
– हर गोदाम के लिए पंजीकरण/लाइसेंस अनिवार्य
– फूड हैंडलर्स को FoSTaC ट्रेनिंग देना जरूरी
– ऑपरेशन से जुड़ा डेटा पारदर्शिता के साथ शेयर करना होगा
