ELI योजना जिसमें युवाओं को पहली नौकरी पर ₹15,000 तक की मदद दो किस्तों में देगी केंद्र सरकार। जाने क्या है ELI योजना?
देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, खासकर युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने “एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना” शुरू की है।
जिसका उद्देश्य देश में नई नौकरियां बढ़ाना और युवाओं को पहली नौकरी दिलाना है जिसके लिए निजी कंपनियों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
ऐसे तो ये योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 31 जुलाई 2027 तक मिलने वाली नई नौकरियों पर लागू होगी
इससे युवाओं के साथ नियोक्ता यानि युवाओं को काम पर रखने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा।
इस योजना के तहत कंपनी अगर किसी नए कर्मचारी को नौकरी देती हैं, तो सरकार हर महीने कंपनी को प्रति नए कर्मचारी ₹3,000 तक की मदद देगी, और वह भी 2 साल तक।
वहीं इस योजना से युवाओं को यह फायदा होगा कि जो युवा पहली बार नौकरी करेंगे, उन्हें सरकार से ₹15,000 तक की सीधी आर्थिक मदद दो किस्तों में देगी।
जिसकी पहली किस्त – 6 महीने बाद और दूसरी किस्त – 12 महीने की नौकरी पूरी होने पर दी जाएगी।
आपको बता दें इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है,
3.5 करोड़ नई नौकरियां देना जिसमें से 2 करोड़ युवाओं को पहली बार नौकरी का मौका मिलेगा।
