विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून 2025 को रायपुर के न्यू कन्वेंशन हॉल, नवीन विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा “प्लास्टिक प्रदूषण – दुष्प्रभाव एवं समाधान” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो सुबह 10 बजे शुरू होगी और 1 घंटा 30 मिनट तक चलेगी। यह प्रतियोगिता चार वर्गों – 12 वर्ष तक, 13–17 वर्ष, 18–21 वर्ष और दिव्यांगजन – में होगी, जिसमें आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को सुबह 9:30 बजे आधार कार्ड की कॉपी सहित पहुंचना होगा; ड्राइंग शीट आयोजक देंगे, बाकी सामग्री प्रतिभागी लाएंगे। विजेताओं को उसी दिन मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार दिए जाएंगे
।
